रायपुर/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के बयान ने राजनीतिक ताप बढ़ा दिया है। शर्मा ने कहा, “प्रधानमंत्री को सुनना ऐसा लगता है, जैसे कोई कल्पनालोक से बोल रहा हो।” उनके इस बयान पर अब कांग्रेस ने चुटकी ली है।
पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बिल्कुल सही कह रहे हैं। प्रधानमंत्री वास्तव में कल्पनालोक में ही रहते हैं। कभी वे खुद को नॉन-बायोलॉजिकल बताते हैं, तो कभी कहते हैं कि उनकी रगों में खून नहीं, सिंदूर दौड़ता है। ये सब कल्पनालोक की बातें ही हैं।”
धनेंद्र साहू ने यह भी कहा कि “प्रधानमंत्री की बातें ज़मीनी मुद्दों से दूर होती हैं और सिर्फ भावनात्मक कल्पनाओं में उलझी रहती हैं।”