दिल्ली/देश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में भारत में कोविड-19 के कुल 750 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों में सबसे ज्यादा केस केरल और दिल्ली से रिपोर्ट किए गए हैं। पूरे देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1000 से अधिक हो चुकी है।
मुख्य विवरण:
केरल में बीते 24 घंटों में 335 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिससे वहां एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 430 हो गई है। महाराष्ट्र में 153 नए संक्रमण मिले हैं और कुल एक्टिव मरीज 209 हो गए हैं। वहीं दिल्ली में 99 नए केस सामने आए हैं और अब राजधानी में 104 सक्रिय मामले हैं।
गुजरात में 83, कर्नाटक में 47, उत्तर प्रदेश में 15 और पश्चिम बंगाल में 12 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।
हालांकि संक्रमण के मामलों में इजाफा जरूर हुआ है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि फिलहाल संक्रमण की दर कम है और अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत बेहद सीमित है। मंत्रालय ने जनता से घबराने की बजाय सावधानी बरतने की अपील की है।