रायपुर/छत्तीसगढ़ में चल रहे युक्तियुक्तकरण को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है,मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि युक्तियुक्तकरण बच्चों के हित में उठाया गया एक जरूरी कदम है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “प्रदेश में शालाओं की स्थिति बहुत है। कई स्कूल ऐसे हैं जहां शिक्षक नहीं हैं, वहीं कुछ स्कूलों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक तैनात हैं। इस असंतुलन को ठीक करने के लिए ही युक्तियुक्तकरण जरूरी है।”
सीएम ने यह भी जोड़ा कि सरकार की प्राथमिकता शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना है और युक्तियुक्तकरण उसी दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस प्रक्रिया में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।