रायपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित DMF (जिला खनिज न्यास) घोटाले की जांच में बड़ी कार्रवाई हुई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने सोमवार को इस मामले में करीब 6 हजार पन्नों की चार्जशीट रायपुर स्थित विशेष अदालत में दाखिल की।
EOW की विशेष कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के जरिए रानू साहू, सौम्या चौरसिया और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को पेश किया गया। तीनों के खिलाफ जांच एजेंसी ने भ्रष्टाचार, आपराधिक साजिश और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज कर रखा है।
चार्जशीट में इन तीनों आरोपियों के अलावा अन्य संदिग्धों की भूमिका और साक्ष्यों का भी विस्तृत विवरण शामिल है। बताया जा रहा है कि DMF फंड का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई, जिसमें राजनीतिक और प्रशासनिक मिलीभगत की बात सामने आई है।
सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने इस केस में कई सरकारी दस्तावेज, वित्तीय लेन-देन और व्हाट्सएप चैट्स को भी सबूत के तौर पर चार्जशीट में जोड़ा है।