सारंगढ़-बिलाईगढ़/सुशासन तिहार के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अचानक कनकबीरा गांव पहुंचे। उनके आगमन की कोई पूर्व सूचना नहीं थी, लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। मौके पर जिले के कलेक्टर और एसपी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने गांव में एक पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और सरकारी योजनाओं पर फीडबैक लिया।
सीएम साय का यह दौरा ‘सुशासन तिहार’ के तीसरे चरण का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 5 मई से हो चुकी है। इस विशेष अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री 31 मई तक किसी भी जिले या गांव में अचानक दौरा कर सकते हैं।
घोषणाओं की सौगात लेकर पहुंचे सीएम
ग्रामीणों से संवाद के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कनकबीरा और आसपास के इलाकों के लिए कई विकास कार्यों की घोषणाएं कीं। घोषणाएं इस प्रकार हैं:
नरगीखोल (कनकबीरा का आश्रित ग्राम) में लात नाला पर पुलिया का निर्माण
कनकबीरा में मंगल भवन का निर्माण
कनकबीरा में कन्या छात्रावास का निर्माण
गोड़म गांव में पंचायत भवन का निर्माण
सीधा संवाद, तत्काल समाधान
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी और समाधान शिविर में उपस्थित होकर लोगों की समस्याएं सुनीं। उनका यह दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया था, ताकि आम जनता की वास्तविक स्थिति का आंकलन बिना किसी दिखावे के हो सके।