रायपुर। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर ब्रिज के नीचे मंगलवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। लात-घूंसे, गाली-गलौज और कपड़े फाड़ने तक की यह झड़प सड़क किनारे राहगीरों की मौजूदगी में होती रही। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें 4 से 5 युवक एक-दूसरे पर हमला करते और जमकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवकों ने एक-दूसरे पर मुक्कों से वार किए और गला दबाने की कोशिश तक की। यह पूरा हंगामा कुछ मिनटों तक चला, जिसके बाद मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव कर स्थिति को काबू में किया।
शिकायत नहीं, पुलिस जांच में जुटी
यह घटना रायपुर के गंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मारपीट की वजह गाड़ियों के टकराने को लेकर हुआ विवाद हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है। फिलहाल गंज थाना पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान की कोशिश जारी है।
खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।