रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज उनके निवास कार्यालय में मध्यप्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सौजन्य मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य और क्षेत्रीय विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री साय ने विजयवर्गीय का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति का प्रतीक शॉल और नंदी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।