रायपुर/भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई ने कड़ा संगठनात्मक कदम उठाते हुए 7 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई धमतरी ज़िले में पार्टी कार्यालय में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद की गई है।
कौन-कौन हुए निष्कासित?
निष्कासित नेताओं में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

कार्रवाई का कारण:
जानकारी के मुताबिक, जिला पंचायत अध्यक्ष के टिकट को लेकर पार्टी नेताओं में विवाद गहराया था। इस दौरान धमतरी स्थित पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी। इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी रामू रोहरा ने निष्कासन आदेश जारी किया।