रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर जिले के ग्राम भैंसा में सुशासन तिहार में हिस्सा लिया और “विकसित कृषि संकल्प अभियान” की शुरुआत की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 110 हितग्राहियों को पक्के मकानों की चाबियां सौंपी।

सीएम साय ने कहा कि यह अभियान खेतों तक वैज्ञानिक शोध और तकनीक पहुँचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। राज्य के 13 लाख से अधिक किसानों से सीधे संपर्क कर उन्नत खेती की जानकारी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में 3.5 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की घोषणा की, जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हाईस्कूल भवन, जलापूर्ति व्यवस्था, अतिरिक्त कक्ष निर्माण और भैंसा में नवीन पुलिस चौकी की स्थापना शामिल है।

कार्यक्रम में हितग्राहियों को कृषि उपकरण, ट्राइसाइकिल और किसान क्रेडिट कार्ड भी वितरित किए गए। सीएम साय ने योजनाओं की प्रगति पर हितग्राहियों से फीडबैक भी लिया।
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने किसानों से अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि अब रिसर्च खेतों तक पहुँचेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के 100 वैज्ञानिक अभियान में हिस्सा लेंगे।
शिविर में जिले के 2.98 लाख आवेदनों में से 99% का समाधान किया गया। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री, रायपुर कलेक्टर, संभागायुक्त, एसएसपी सहित अनेक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।