रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 4 जून को कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई है। यह बैठक मंत्रालय में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कई महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले लिए जा सकते हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि नई योजनाओं की घोषणा और मौजूदा योजनाओं की समीक्षा पर चर्चा हो सकती है।
बैठक को लेकर मंत्रालय स्तर पर तैयारियां तेज़ हैं और विभागीय अधिकारियों को जरूरी दस्तावेजों के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।