रायपुर/छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को पत्र लिखकर नवीन विधानसभा परिसर में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग की है।
डॉ. महंत ने पत्र में कहा कि बाबा साहेब ने जिस दूरदृष्टि और सामाजिक न्याय की भावना से भारत का संविधान गढ़ा, वह लोकतंत्र के लिए एक प्रेरणास्रोत है। उन्होंने याद दिलाया कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने स्वयं इस प्रतिमा की स्थापना की घोषणा की थी।

महंत ने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर 2025 में नवनिर्मित विधानसभा भवन के स्थापना समारोह में आने के लिए सैद्धांतिक सहमति दे चुके हैं। ऐसे में यह समय अंबेडकर प्रतिमा के अनावरण के लिए सर्वथा उपयुक्त होगा।

उन्होंने कहा कि यह कदम सामाजिक समरसता, दलित सम्मान और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल होगी।