रायपुर/राजधानी के मौदहापारा थाना परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने थाने के अंदर ही गले पर ब्लेड से वार कर खुदकुशी की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया, जिससे समय रहते उसकी जान बच गई। हालांकि ब्लेड के वार से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब साढ़े सात बजे 25 वर्षीय एक अज्ञात युवक मौदहापारा थाने पहुंचा। वह सीधे दिवस अधिकारी के कक्ष में गया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा – “मुझे मरना है”, और इतना कहकर उसने अपने हाथ में छिपाकर रखे ब्लेड से गले पर वार कर लिया। पुलिस ने तुरंत उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह खुद को घायल कर चुका था।
पुलिसकर्मियों ने बिना देर किए घायल युवक को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। बाद में युवक की पहचान सूरज नाथ जोगी निवासी तिरंगा चौक, कुशालपुर, पुरानी बस्ती के रूप में हुई।
घायल युवक के भाई नीरज योगी ने पुलिस को बताया कि सूरज नशे का आदी है और अक्सर नशे की हालत में ऐसी हरकतें करता है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन थाने के भीतर हुई इस घटना ने पुलिस महकमे को भी चौंका दिया है।
अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर एक युवक थाने के अंदर आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाना चाहता था? पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।