रायपुर/छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलवाद पर कांग्रेस के रुख को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तीखे सवाल के अंदाज़ में कहा – क्या नक्सलियों को ऐसे ही छोड़ दिया जाए? क्या कांग्रेस यही चाहती है?”
डिप्टी सीएम ने कहा कि बस्तर में आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां 30 साल के युवाओं ने कभी टीवी नहीं देखा। वहीं दूसरी ओर, शहरी इलाकों में बच्चे 2 महीने की उम्र में ही मोबाइल से परिचित हो जाते हैं।
“यह फर्क केवल विकास का नहीं, सोच और नीति का भी है,” विजय शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा।
“IED नहीं, विकास बिछाएंगे…”
उन्होंने आगे कहा –
“बस्तर के गांव-गांव में उन्नति की राह पर बिछे IED को हटाना है। बस्तर में विकास का मार्ग प्रशस्त करना है।”