रायपुर/छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर हजारों स्कूलों के बंद होने की अफवाहें पूरी तरह गलत है,विभाग ने बताया कि 10,463 स्कूलों में से सिर्फ 166 स्कूलों का समायोजन किया जाएगा, जबकि 10,297 स्कूल पहले की तरह संचालित रहेंगे।।
समायोजन किन स्कूलों का?
ग्रामीण इलाकों के 133 स्कूलों में छात्रों की संख्या 10 से कम है और एक किमी के भीतर दूसरा स्कूल मौजूद है।
शहरी क्षेत्र के 33 स्कूलों में छात्र संख्या 30 से कम है और 500 मीटर के भीतर दूसरा स्कूल है।
इन स्कूलों को पास के बेहतर स्कूलों के साथ मिलाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया कि समायोजन का अर्थ स्कूल बंद करना नहीं है, बल्कि संसाधनों का बेहतर उपयोग करना है।
सरकार की मंशा साफ है — हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देना।
इस प्रक्रिया से बच्चों को अनुभवी शिक्षक, बेहतर लाइब्रेरी, लैब और कंप्यूटर जैसी सुविधाएं मिलेंगी।