रायपुर/धमतरी में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘विकसित छत्तीसगढ़’ के विजन डॉक्युमेंट को अमल में लाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि यह डॉक्युमेंट स्पष्ट दिशा और लक्ष्य तय करता है, जिसे ज़मीनी हकीकत में बदलने की ज़िम्मेदारी अधिकारियों की है।
मुख्यमंत्री ने खरीफ फसल की तैयारी तेज़ करने, किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने और राजस्व मामलों में डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देरी से न्याय मिलना, न्याय न मिलने के बराबर है।
फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति पर भी फोकस
उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा, पीएम आवास और जल जीवन मिशन जैसी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने को कहा। मुख्यमंत्री ने बताया कि फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को देश में दूसरा सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है।
शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन पर विशेष ज़ोर
सीएम ने दंतेवाड़ा के डीईओ के प्रयासों की सराहना करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को कहा। स्वास्थ्य विभाग में सतत निगरानी और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, तथा धमतरी-रायपुर में पर्यटन विकास की संभावनाएं तलाशने पर ज़ोर दिया गया।
लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे
उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ बिना बाधा के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। अच्छे कार्यों पर अधिकारियों को पुरस्कार और लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। सुशासन तिहार में आए आवेदनों के समयबद्ध समाधान के लिए अधिकारियों की सराहना की।