रायपुर/छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शिक्षकों की चरणबद्ध भर्ती का फैसला किया है। पहले चरण में 5,000 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए विभागीय तैयारियां शुरू हो गई हैं।
इसके साथ ही राज्य में शालाओं और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण भी किया जा रहा है। जिन स्कूलों में छात्र कम हैं और शिक्षक ज्यादा, वहां से शिक्षकों को हटाकर जरूरतमंद स्कूलों में भेजा जा रहा है।
राज्य में 212 प्राथमिक और 48 पूर्व माध्यमिक स्कूल अब भी शिक्षक विहीन हैं, जबकि 7,000 से ज्यादा स्कूलों में केवल एक शिक्षक कार्यरत है। वहीं कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जहां छात्र नहीं हैं, लेकिन शिक्षक तैनात हैं।
शिक्षा विभाग के अनुसार राज्य के 10,463 स्कूलों में से केवल 166 स्कूलों का समायोजन किया जाएगा, बाकी सभी यथावत संचालित होंगे।।