रायपुर/स्टेट जीएसटी विभाग अंबिकापुर ने मेसर्स बंसल ट्रेडिंग कार्पोरेशन और मेसर्स लक्ष्मी ट्रेडर्स के व्यवसाय स्थलों पर जांच की। दोनों फर्मों के टर्नओवर करोड़ों में थे, लेकिन कर भुगतान नगण्य पाया गया।
बंसल ट्रेडिंग के मामले में वर्ष 2017-18 से 2024-25 तक करीब 158 करोड़ रुपये का टर्नओवर था, पर कर भुगतान शून्य था। ई-वे बिल जांच में माल खरीदी और सप्लाई में भारी अंतर मिला, जिससे कर चोरी का पता चला। व्यवसायी ने स्वेच्छा से 40 लाख रुपये का कर भुगतान करने की बात कही, लेकिन दस्तावेज नहीं दिए।
लक्ष्मी ट्रेडर्स के मामले में 96 करोड़ रुपये के टर्नओवर के बावजूद नगण्य कर भुगतान हुआ। ई-वे बिल से माल खरीदी और सप्लाई में असंगति मिली। व्यवसायी ने 17.55 लाख रुपये का कर भुगतान किया।
स्टेट जीएसटी विभाग ने दोनों मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रखी है।।।।