कोंडागांव/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज कोण्डागांव जिले के भोंगापाल में दुधारू पशु प्रदाय योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। योजना की शुरुआत जनजातीय समुदाय की महिला हितग्राहियों को स्वावलंबन से जोड़ने के उद्देश्य से की गई है। इस अवसर पर 8 चयनित हितग्राहियों को दुधारू पशु वितरित किए गए।
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की सहायता से छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित द्वारा डेयरी समग्र विकास योजना के अंतर्गत यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 6 जिलों — जशपुर, बलरामपुर, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद और सारंगढ़-बिलाईगढ़ में लागू की जा रही है। योजना के तहत कुल 325 अनुसूचित जनजाति परिवारों की महिलाओं को 650 उन्नत नस्ल के दुधारू पशु प्रदान किए जाएंगे।
इस योजना से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि, महिलाओं को स्वरोजगार, और आर्थिक-सामाजिक सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही, डेयरी उद्यमिता को बढ़ावा देकर राज्य में सस्टेनेबल डेयरी ईकोसिस्टम तैयार किया जाएगा।