दिल्ली/ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही,मंगलवार को विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक की अहम बैठक दिल्ली में हुई, जिसमें 16 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य एजेंडा था – इस मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग।
बैठक के बाद साझा बयान में विपक्षी दलों ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सुरक्षा अभियान नहीं, बल्कि देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं और संघीय ढांचे से जुड़ा बड़ा सवाल है।” इस मुद्दे पर संसद को विश्वास में लेना जरूरी बताया गया।
प्रधानमंत्री को पत्र
बैठक में शामिल दलों ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक संयुक्त पत्र लिखा है, जिसमें मांग की गई है कि:
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सभी तथ्यों को संसद के पटल पर रखा जाए
गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय इस संबंध में विस्तृत जानकारी दें
राष्ट्रीय सुरक्षा और राज्यों के अधिकारों के बीच संतुलन पर चर्चा हो
कौन-कौन थे शामिल?
इस बैठक में कांग्रेस, डीएमके, शिवसेना (उद्धव गुट), राजद, जद(यू), टीएमसी, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, एनसीपी (शरद गुट), झामुमो समेत कुल 16 दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।।