दिल्ली/केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में छत्तीसगढ़ के अधिकारियों की भूमिका को ऐतिहासिक बताया है,शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो साझा करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने नक्सल मोर्चे पर तैनात अधिकारियों से मुलाकात की है और उन्हें सफल अभियानों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा,
“नक्सलवाद के विरुद्ध चलाए गए अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से भेंट कर इन ऑपरेशंस की ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी। इन अभियानों को अपनी बहादुरी से सफल बनाने वाले जवानों से भी मिलने के लिए उत्सुक हूँ और जल्द ही छत्तीसगढ़ आकर उनसे भेंट करूँगा।”
अमित शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि मोदी सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निर्णायक कदम लगातार उठाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात कर राज्य में चल रहे नक्सल ऑपरेशनों और बस्तर क्षेत्र के हालात पर विस्तृत चर्चा की थी।