रायपुर/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का दो दिवसीय चिंतन शिविर 2.0 आज से भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रायपुर में शुरू हो गया है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के सुशासन एवं अभिसरण विभाग द्वारा IIM रायपुर के सहयोग से किया जा रहा है।

शिविर का उद्देश्य राज्य के प्रशासनिक ढांचे को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और नवाचार-प्रधान बनाना है। पहले दिन ‘परिवर्तनकारी नेतृत्व और दूरदर्शी शासन’, ‘संस्कृति, सुशासन और राष्ट्र निर्माण’ और ‘सक्षमता से सततता तक: विकास के लिए सार्वजनिक वित्त पर पुनर्विचार’ जैसे अहम विषयों पर गहन सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
चिंतन शिविर में शासन को अधिक प्रभावी और परिणामोन्मुख बनाने के लिए नीति निर्माण, सार्वजनिक वित्त, डिजिटल गवर्नेंस और लोक सेवा के क्षेत्रों में चर्चा की जा रही है।