सुकमा/छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बार फिर नक्सली हिंसा की दर्दनाक खबर सामने आई है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से एडिशनल एसपी आकाश राव गिरेपूंजे शहीद हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस पार्टी नियमित गश्त पर थी तभी नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट हो गया,घटना की पुष्टि खुद सुकमा एसपी किरण चौहान ने की है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि एडिशनल एसपी गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद इलाके में हाई अलर्ट है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को रवाना किया गया है। सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।