रायपुर/छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल पूरे होने पर तीखा हमला बोला है। रायपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने केंद्र की भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया।
दीपक बैज ने कहा—
“केंद्र सरकार जुमलों की सरकार बन चुकी है। ‘मेक इन इंडिया’ अब ‘फेक इन इंडिया’ हो गया है। कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल है।”
कांग्रेस ने इस मौके पर ‘इस बार जुमला सरकार’ नाम से एक बुकलेट भी जारी की, जिसमें बेरोजगारी, महंगाई, आतंकवाद, विदेश नीति और सामाजिक तनाव जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार की कथित विफलताएं उजागर की गई हैं।
दीपक बैज ने प्रधानमंत्री की विदेश नीति पर भी निशाना साधते हुए कहा—
“जिस मोदी को कुछ लोग विश्वगुरु बताते हैं, उनके कार्यकाल में भारतीय नागरिकों को अमेरिका से बेड़ियों में जकड़कर वापस लाया जा रहा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का ‘संकल्प से सिद्धि अभियान’ जनता को गुमराह करने की एक और कोशिश है, जबकि असलियत यह है कि—
“11 सालों में देश ने सिर्फ खोया है, न कानून व्यवस्था सुधरी, न युवाओं को रोजगार मिला।”