रायपुर/गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा
“गुजरात के अहमदाबाद में हुआ विमान दुर्घटना अत्यंत दु:खद है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूँ। इस दुखद घड़ी में शोक-संतप्त परिजनों के साथ मेरी पूरी संवेदना है।”
मुख्यमंत्री साय ने हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा रनवे के पास टेक-ऑफ के दौरान हुआ, जिसमें कई लोगों की जान गई है। प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच चुके हैं और बचाव कार्य जारी है।