रायपुर/छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने इस मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश लखमा और कांग्रेस पार्टी की संपत्ति को अटैच किया है। कुल 6 करोड़ 15 लाख 75 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की गई है।
ईडी के अनुसार, कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा की करीब 5.50 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को अटैच किया गया है। इसके साथ ही सुकमा स्थित कांग्रेस कार्यालय (कांग्रेस भवन) की 68 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति भी जब्ती के दायरे में लाई गई है।
शराब घोटाले की जांच के दौरान सामने आया था कि लखमा ने कथित तौर पर घोटाले के पैसों से न केवल निजी संपत्ति खरीदी, बल्कि सुकमा में बने कांग्रेस भवन के निर्माण में भी इसी पैसे का उपयोग किया। इसी आधार पर ईडी ने सुकमा कांग्रेस भवन को भी अटैच कर लिया है।
गौरतलब है कि कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा पहले से ही इस मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। अब इस नई कार्रवाई ने कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।