रायपुर।छत्तीसगढ़ में 16 जून से नया शिक्षा सत्र शुरू हो रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी जनप्रतिनिधियों से “शाला प्रवेश उत्सव” में सक्रिय सहभागिता की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित न रहे, यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने “मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान” की घोषणा करते हुए सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था सुधारने, शिक्षकों की तैनाती और अधोसंरचना विकास पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान शिक्षा को जनांदोलन बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में उत्सव में भाग लें और हर बच्चे का स्कूल में नामांकन सुनिश्चित करें।