रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से सौहार्द्रपूर्ण मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजीव शुक्ला का शॉल और प्रतीक चिह्न भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ में क्रिकेट खेल की संभावनाओं, खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण सुविधाओं और खेल अवसंरचना के विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
राजीव शुक्ला ने छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के प्रति बढ़ती रुचि और सरकार की सकारात्मक पहल की सराहना की। उन्होंने बीसीसीआई की ओर से राज्य में भविष्य में संभावित सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की।