रायपुर/अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 21 जून को जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में आयोजित मुख्य योग कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री सुबह 7 बजे इस आयोजन में सहभागिता करेंगे और आमजन के साथ योगाभ्यास करेंगे। इस विशेष आयोजन की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े करेंगी।
राज्य सरकार ने इस बार योग दिवस को जनभागीदारी से जोड़ते हुए इसे पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर मनाने की योजना बनाई है। स्कूल, कॉलेज, ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में भी स्थानीय स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेशवासियों को योग के प्रति जागरूक और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया जाएगा।