रायपुर/राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्राधिकरण के पदेन अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा पदेन उपाध्यक्ष होंगे।
इस प्राधिकरण में कुल 8 सदस्य शामिल होंगे। इनमें छत्तीसगढ़ के सांसद या विधायकों में से दो सदस्य अध्यक्ष द्वारा नामांकित किए जाएंगे। साथ ही, मुख्य सचिव को प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी-सदस्य बनाया गया है और राहत आयुक्त को पदेन सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।
प्राधिकरण में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले एक गणमान्य नागरिक को भी शामिल किया जाएगा, जिसे अध्यक्ष द्वारा नामांकित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव या सचिव स्तर के दो अधिकारियों को भी अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया जाएगा।
इस प्राधिकरण का उद्देश्य आपदा प्रबंधन से जुड़े निर्णयों को सशक्त, समन्वित और प्रभावी बनाना है ताकि राज्य में किसी भी आपात स्थिति से त्वरित और संगठित ढंग से निपटा जा सके।