रायपुर/केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रायपुर दौरे पर आ रहे हैं। इसको लेकर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जानकारी दी कि “अमित शाह का आज यहां आगमन है। वह दोपहर 2 बजे के आसपास शिलान्यास स्थल पर पहुंचेंगे और करीब 2:30 बजे NSFU के स्थापना समारोह में भाग लेंगे, जो मेफेयर में आयोजित किया गया है।”
बता दें कि अमित शाह का यह दौरा राज्य के लिए रणनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। NSFU यानी नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना से छत्तीसगढ़ में अपराध अनुसंधान और न्याय प्रणाली को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।