रायपुर/छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम रणनीतिक बैठक में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखे तेवर दिखाए। बैठक में उन्होंने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत पर सीधा सवाल दागते हुए पूछा—“सरकार पर हमला बोलने से आप क्यों बचते हैं?” भूपेश बघेल ने कहा कि वर्तमान सरकार के खिलाफ कांग्रेस को ज्यादा आक्रामक रुख अपनाने की जरूरत है, लेकिन कई नेता टालने की मुद्रा में हैं।
बघेल ने कहा—“नेता प्रतिपक्ष को सरकार के खिलाफ सबसे मुखर होना चाहिए, लेकिन हकीकत इससे अलग है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सरकार पर हमले से परहेज कर रहे हैं, जो कार्यकर्ताओं में गलत संदेश भेज रहा है।
इस बैठक में भूपेश बघेल ने पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा—“आज पार्टी में कोई भी नेता कुछ भी बयान दे देता है, किसी पर कोई कार्रवाई नहीं होती।” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि राजनांदगांव में एक नेता ने मेरे खिलाफ बयान दिया, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बघेल ने दो टूक कहा—“पार्टी में अनुशासन बेहद जरूरी है। यदि हर कोई मनमानी करेगा, तो संगठन कमजोर होगा।”