रायपुर/छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने सोमवार को रायपुर में प्रेसवार्ता के दौरान बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों को डीएपी नहीं मिल रहा, कानून व्यवस्था चरमरा गई है और अब तक छह बार गोली चल चुकी है।
पायलट ने आरोप लगाया कि सरकार प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है। कांग्रेस की योजनाओं को बंद कर दिया गया है और कांग्रेस नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिल्ली के इशारों पर चल रही है और खुद के पास कोई जवाब नहीं है।
बीजेपी के पोस्टर पर जवाब:
बीजेपी द्वारा पोस्ट किए गए कार्टून पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए पायलट ने कहा –
“पोस्टर की क्या बात करें, हम 7 जुलाई को पूरी फिल्म दिखाएंगे।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शालीनता से अपनी बात कहती है क्योंकि हम महात्मा गांधी की पार्टी के लोग हैं।
खरगे की बड़ी जनसभा का एलान:
पायलट ने बताया कि 7 जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा का आयोजन होगा, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हिस्सा लेंगे।
भीतरघात पर सफाई:
सचिन पायलट ने कांग्रेस में मतभेद की बातों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है और यह समय जनता का विश्वास जीतने के लिए चुनौती का है।