रायपुर/राज्य सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए स्थानांतरण पर लगी छूट की अवधि 30 जून तक बढ़ा दी है। पहले यह छूट 14 से 25 जून तक थी, जिसे अब 5 दिन और बढ़ाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

जारी आदेश के अनुसार, स्थानांतरण आदेशों का क्रियान्वयन और उन्हें संबंधित जिला/विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि अब 30 जून होगी। स्थानांतरण नीति की अन्य शर्तें पहले की तरह लागू रहेंगी।