रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने Axiom-4 मिशन की सफलता पर पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह पल समूचे देश के लिए गर्व और प्रेरणा से भरा है।
मुख्यमंत्री ने शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने वाले प्रथम भारतीय बनने पर अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा—
“यह मिशन भारत की वैज्ञानिक क्षमता, नवाचार और युवाओं की शक्ति का प्रतीक है। शुभांशु शुक्ला देशवासियों की आकांक्षाओं को अंतरिक्ष तक ले जा रहे हैं।”
Axiom-4 मिशन को लेकर देशभर में उत्साह है और छत्तीसगढ़ में भी इस गौरवपूर्ण क्षण को लेकर गर्व की भावना है।