रायपुर/नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में उप मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें धान खरीदी सीजन 2025-26 के लिए 160 लाख मीट्रिक टन खरीदी का अनुमानित लक्ष्य तय किया गया।
खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्री टंक राम वर्मा, ओपी चौधरी, रामविचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल सहित अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में धान खरीदी सहित अलग-अलग कोटा में उठाव सहित अन्य मुद्दों में चर्चा हुई.
बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि इस बार धान खरीदी केंद्रों में मार्कफेड के ऑपरेटर तैनात किए जाएंगे। साथ ही, केंद्र व्यवस्थापकों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी ताकि प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और प्रभावी हो।
इसके अलावा, 5 से 15 जुलाई के बीच पिछले सीजन के पेंटिंग और मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय अब राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा।