रायपुर/नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया सभागार तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को सेक्रेटरी ब्लॉक के पंचम तल पर बने इस भव्य सभागार का लोकार्पण किया।

करीब 13.90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह सभागार 6450 वर्गफुट क्षेत्र में फैला है और इसमें एक साथ 185 लोग बैठक कर सकते हैं। सभागार को आंतरिक विद्युतीकरण, अग्निशमन सुरक्षा, वातानुकूलन, ऑडियो-विजुअल सिस्टम, सुंदर इंटीरियर और मॉडर्न फर्नीचर से सुसज्जित किया गया है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के अलावा कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद रहे।