रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग-2 के मंच से राज्य के औद्योगिक विकास की नई योजनाओं की घोषणा करते हुए वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नई व्यवस्था से उद्योग स्थापना की सभी स्वीकृतियां एक क्लिक में मिलेंगी और छत्तीसगढ़ देश में इज ऑफ डूइंग बिजनेस में अग्रणी बनेगा। राज्य को अब सेमीकंडक्टर, एआई, फार्मा, डिफेंस और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे अत्याधुनिक उद्योगों का हब बनाने का रोडमैप तैयार है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में 1 लाख 23 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे 20 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। नई लॉजिस्टिक नीति और जन विश्वास विधेयक से निवेश और व्यापार को नई रफ्तार मिलेगी।

रावघाट-जगदलपुर रेललाइन, एआई डाटा सेंटर पार्क, फार्मा हब और बस्तर-सरगुजा जैसे इलाकों के विकास को लेकर भी बड़ी योजनाएं सामने आईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच साल में 5 लाख रोजगार का लक्ष्य तय किया गया है।
कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि सरल, पारदर्शी और तेज प्रक्रियाओं से छत्तीसगढ़ निवेशकों के लिए सबसे भरोसेमंद गंतव्य बनेगा। इस मौके पर 11 कंपनियों को इनविटेशन टू इन्वेस्ट पत्र सौंपे गए।