रायपुर/राज्य में आगामी जनगणना 2027 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भारत सरकार की अधिसूचना के मुताबिक छत्तीसगढ़ शासन ने गृह एवं जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
भारत सरकार के राजपत्र में 16 जून 2025 को अधिसूचना प्रकाशित की गई थी। इसके तहत राज्य में जनगणना संबंधी सभी गतिविधियों के समन्वय की जिम्मेदारी अब IAS अधिकारी मनोज पिंगुआ संभालेंगे।
गौरतलब है कि जनगणना कार्य भारत की सबसे बड़ी प्रशासनिक कवायदों में से एक होती है, जिसके लिए राज्य स्तर पर व्यापक तैयारी जरूरी होती है।