रायपुर/देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते किसानों को इस खरीफ सीजन में खाद संकट का सामना न करना पड़े, इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि डीएपी की कमी से घबराने की जरूरत नहीं है।
सरकार ने डीएपी के विकल्प के तौर पर एनपीके और एसएसपी खाद की आपूर्ति बढ़ाने का निर्णय लिया है। एनपीके (20:20:013) और एनपीके (12:32:13) खाद के वितरण लक्ष्य में 3.10 लाख मेट्रिक टन की वृद्धि की गई है। वहीं एसएसपी खाद के वितरण लक्ष्य में भी 1.80 लाख मेट्रिक टन की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद इस खरीफ सीजन में विभिन्न रासायनिक उर्वरकों का कुल वितरण लक्ष्य 14.62 लाख मेट्रिक टन से बढ़कर अब 17.18 लाख मेट्रिक टन कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने भंडारण और आपूर्ति व्यवस्था को भी मजबूत किया है ताकि किसानों को खाद समय पर और पर्याप्त मात्रा में मिल सके। सोसायटियों और प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों तक खाद पहुंचाने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
कृषि विभाग ने कहा है कि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तुरंत स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें और सही जानकारी लें। सरकार का उद्देश्य है कि किसान बेफिक्र होकर खरीफ की तैयारी करें और भरपूर उत्पादन लें।