रायपुर/छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों के खिलाफ जारी कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि जो लोग आज भी जंगलों में बंदूक लेकर घूम रहे हैं, आम लोगों को डरा-धमका रहे हैं और विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं, उनसे कई बार मुख्यधारा में लौटने की अपील की गई, लेकिन इसके बावजूद वे हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ रहे हैं।
विजय शर्मा ने बताया कि परसों बीजापुर के अभ्यारण्य क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इस कार्रवाई में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का साफ संदेश है कि जो हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होगा, उसका स्वागत है, लेकिन हिंसा और डर फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।