रायपुर/पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर आज विश्रामपुरी स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के कुछ बच्चे पहुंचे। बच्चों ने भूपेश बघेल से पढ़ाई-लिखाई और अपने भविष्य को लेकर खुलकर बातचीत की। इस दौरान बच्चों ने अपने प्रिय नेता से उनके स्कूल के दिनों के क़िस्से भी सुने और दोपहर का भोजन भी साथ किया। बच्चों और भूपेश बघेल के बीच जमकर हंसी-मज़ाक हुआ और माहौल खुशगवार रहा।

हालांकि इस मुलाक़ात के दौरान बच्चों ने अपने स्कूलों की दुर्दशा की सच्चाई भी बताई। बच्चों ने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। हालात ऐसे हैं कि संस्कृत पढ़ाने वाले शिक्षक दसवीं कक्षा में गणित पढ़ा रहे हैं। स्कूल भवनों की मरम्मत और नए निर्माण का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सरकार शराब दुकानें खोलने में व्यस्त है, लेकिन बच्चों के भविष्य के लिए नए स्कूल नहीं बना पा रही। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अपील की कि कम से कम स्वामी आत्मानंद स्कूलों को तो ढंग से चलने दिया जाए।

भूपेश बघेल ने कहा कि बच्चों का भविष्य सवाल पर है, ऐसे में सरकार को कुछ तो मानवता दिखानी चाहिए।