मैनपाट/मैनपाट में आयोजित भाजपा सांसदों और विधायकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज समाप्त हो गया। समापन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रेसवार्ता में शिविर की प्रमुख बातें साझा कीं।
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि प्रशिक्षण भाजपा की कार्यपद्धति और कार्ययोजना का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने बताया कि पार्टी समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कार्यकर्ताओं, शक्ति केंद्रों और विभिन्न मोर्चों के लिए करती रही है, ताकि संगठन की नींव और मजबूत हो।
शिविर में अलग-अलग सत्रों के माध्यम से सांसदों और विधायकों को संगठनात्मक जिम्मेदारियों, नीति-निर्माण और जनसंवाद के प्रभावी तरीकों की जानकारी दी गई। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि आने वाले समय में जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के लिए भी इसी तरह के विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे भाजपा की कार्यशैली और सुदृढ़ हो सके।
बताया गया कि इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी की आगामी रणनीति, केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और संगठनात्मक मजबूती पर विशेष जोर दिया गया।