रायपुर/बारिश की चुनौतियों के बीच भी बस्तर में नक्सल उन्मूलन अभियान की रफ्तार थमने वाली नहीं है। प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि जवानों को लगातार प्रशिक्षण देकर हर मौसम में ऑपरेशन चलाने के लिए तैयार किया जा रहा है।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा — “हमारे जवान बस्तर में विकास और उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। बारिश के मौसम में दिक्कतें जरूर बढ़ जाती हैं, लेकिन हमारे जवानों के हौसले के आगे सारी मुश्किलें बौनी साबित होती हैं।”
बारिश के दौरान घने जंगलों और दुर्गम इलाकों में सर्च ऑपरेशन को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, जवानों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि किसी भी परिस्थिति में ऑपरेशन जारी रखा जा सके।
गृह विभाग का कहना है कि बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और मौसम का फायदा उठाकर छिपने की उनकी कोशिशों को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं।