रायपुर/प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग की 151 नई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इन वाहनों को विभिन्न जिलों में फील्ड वर्क के लिए भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन आधुनिक वाहनों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में कार्य करने में सुविधा होगी और सेवाओं की गति में भी तेजी आएगी।
मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर कहा, “हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य सेवाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। ये 151 वाहन उसी संकल्प का प्रतीक हैं।”