रायपुर/छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज है।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की छापेमारी और बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक शुरू हो गई है।

बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री, विधायक और पार्टी के तमाम प्रमुख नेता मौजूद हैं।

बैठक में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ आगामी रणनीति पर विचार किया जा रहा है। कांग्रेस इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है और आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है।
बात दे बैठक में आंदोलन की रणनीति से लेकर कानूनी विकल्पों तक पर चर्चा हो रही है। जल्द ही कांग्रेस पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन और ईडी दफ्तरों का घेराव करने की योजना बना सकती है।
कांग्रेस इस बैठक के बाद राजीव भवन में प्रेस वार्ता करेगी।