रायपुर/ईडी की हालिया कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही तीखी आलोचना पर राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि “ईडी एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है, वह अपने संवैधानिक दायरे में काम कर रही है। कांग्रेस का यह कहना कि कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से हो रही है, पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद है।”
अरुण साव ने कहा कि जब भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है, कांग्रेस तुरंत उसे साजिश करार देती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “जिसने गलत किया है, उसे कानून का सामना करना पड़ेगा। ईडी के पास सबूत हैं, तभी वह आगे बढ़ रही है।”
उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार किसी भी जांच एजेंसी के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती और कानून को अपना काम करने देती है।”कांग्रेस को अगर कोई आपत्ति है तो उसे अदालत में जाकर जवाब देना चाहिए,मीडिया में भावनात्मक बयानबाजी करके जनता को भ्रमित करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।।