रायपुर/ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा 22 जुलाई को प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस तो जनता के लिए हमेशा परेशानियां खड़ी करती आई है। उन्होंने कहा, “पांच साल तक सरकार में रहे, जनता को गुमराह किया, अब जब जांच हो रही है तो हंगामा मचा रहे हैं। जिन लोगों ने घोटाले किए, वे जेल जा रहे हैं और न जाने आगे कितनों की बारी आएगी।”
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “ईडी एक केंद्रीय और प्रतिष्ठित जांच एजेंसी है, वह किसी सोच-समझ के बाद ही कार्रवाई करती है। जांच एजेंसियों पर सवाल उठाने के बजाय कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।”
उन्होंने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर भी चुटकी ली और कहा कि कांग्रेस को जो करना है वह करने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन जनता को असुविधा पहुँचाना गलत है।”कांग्रेस को समझना चाहिए कि जनता अब सब समझती है। सच्चाई को ज्यादा दिन छुपाया नहीं जा सकता।।