रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2025 के समापन समारोह में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिरकत की। पूरे देश से पहुंचे 1200 खिलाड़ियों और 300 कोचों का मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि यह राज्य का सौभाग्य है कि इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ को चुना गया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि किक बॉक्सिंग जैसे खेल युवाओं में साहस, शक्ति और दृढ़ संकल्प का विकास करते हैं, और यह आयोजन निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर एक नई पहचान देगा। उन्होंने खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, प्राकृतिक और भौगोलिक विविधताओं से भी अवगत कराया।

साय ने कहा कि राज्य सरकार खेलों के बुनियादी ढांचे, प्रशिक्षण और पुरस्कार योजनाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने बताया कि ओलंपिक पदक विजेताओं को 1 से 3 करोड़ रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देने की योजना राज्य की खेल प्रतिबद्धता को दर्शाती है।