रायपुर/पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में आज प्रदेशभर में कांग्रेस ने चक्काजाम किया, रायपुर के वीआईपी चौक पर कांग्रेस ने दो घंटे तक चक्काजाम किया। इस प्रदर्शन में खुद भूपेश बघेल भी शामिल हुए। बघेल ने छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राज्य की संपदा को सुनियोजित षड्यंत्र के तहत लूटा जा रहा है।

भूपेश ने कहा, “यह सिर्फ गिरफ्तारी का मामला नहीं है, यह छत्तीसगढ़ की जल-जंगल-जमीन को बचाने की लड़ाई है। सरकार दिल्ली या रायपुर से नहीं, अहमदाबाद से चलाई जा रही है।”

उन्होंने दावा किया कि बस्तर, तमनार और सरगुजा जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध जंगल कटाई की गई है और एक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई। बघेल ने भाजपा पर आदिवासी इलाकों की प्राकृतिक संपदा को कॉर्पोरेट घरानों के हवाले करने का आरोप लगाया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, “हमारी आर्थिक नाकेबंदी पूरी तरह सफल रही है। यह लड़ाई आदिवासियों की ज़मीन और पेड़ों को बचाने की है। जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से हसदेव और तमनार में पेड़ों का सफाया कर दिया गया है।”