रायपुर/छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार चैतन्य बघेल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को आज अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेजने का आदेश सुनाया। अब चैतन्य 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले की जांच के दौरान चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था। इस केस में कई बड़े अधिकारी, कारोबारी और राजनीतिक नामों की भूमिका की जांच हो रही है। ईडी के मुताबिक, इस घोटाले में अवैध शराब बिक्री से करोड़ों रुपये की अवैध कमाई हुई और उसमें कथित तौर पर प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता पाई गई।